न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Updated Sun, 07 Jun 2020 06:29 PM IST
ख़बर सुनें
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जयपुर में एक निजी कंपनी ने अपने कार्यालय में सात रोबोट की मदद लेने के साथ साथ अन्य तकनीकों का उपयोग करना शुरू किया है। कंपनी ने कार्यालय में लगभग सभी जगहों पर मानवीय स्पर्श को रोकने का प्रयास किया है। प्रवेश द्वार पर आगंतुकों का स्वागत करने के लिए एक रोबोट सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है। वह आगंतुकों के शरीर का तापमान लेने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और यदि आगंतुक ने मास्क नहीं पहन रखा होगा तो वह आवाज निकाल कर चेतावनी देगा।
रोबोट को कंपनी के प्रवेश द्वार से जोड़ा गया है और प्रवेश द्वार तभी खुलेगा जब रोबोट सभी नियमों और प्रावधानों के अनुपालन से संतुष्ट होगा।
परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जब सभी कार्यालयों ने बायोमैट्रिक उपस्थिति को रोक दिया है ऐसे में इस कंपनी ने चेहरे की पहचान के जरिए रोबोट को काम पर लगाया है। मनुष्य रूपी रोबोट कंपनी के कर्मचारी को एक ट्रे के जरिए फाईलों, अन्य दस्तावेजो और चाय नाश्ता भी पहुंचाने का काम करता है।
कार्यालय के कर्मचारियों को अब दस्तावेजों की जांच के लिए अपने वरिष्ठ या सहयोगियों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। इससे कार्यालय के कर्मचारियों को संक्रमण होने की संभावना कम हो जाएगी। कंपनी ने आने वाले दिनों में अपने कार्यालय में और अन्य कामों पर रोबोट को लगाने का लक्ष्य बनाया है।
आर सी एंटरप्राइजेज के निदेशक रमेश चौधरी ने बताया कि इसका उद्देश्य सुरक्षा, स्वच्छता और शारीरिक दूरी को बढ़ावा देना है। दरवाजे, पंखें, एसी सभी स्वचालित हैं और सात रोबोट को शारीरिक दूरियां और स्वच्छता को बनाए रखने के लिये लगाया गया है।
Bài viết rất hữu ích, cảm ơn bạn đã chia sẻ!