ख़बर सुनें
हावड़ा जिले के अस्पतालों का जायजा लेने पहुंची एक टीम ने क्वारंटीन और इससे जुड़े कई मुद्दें उठाएं और मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर इस बारे में बताया। टीम ने कहा है कि दिल्ली के मर्कज से लौटने वाले लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की ट्रेसिंग तेजी से करने की जरूरत है। साथ ही बताया कि यहां के अस्पतालों में अगले 30 दिनों के लिए पीपीई कीट का स्टॉक उपलब्ध है।
दो केंद्रीय टीमें राज्य के दौरे पर हैं। एक टीम कोलकाता और दूसरी उत्तर बंगाल के सिलिगुडी का दौरा कर रही हैं। उत्तर बंगाल का दौरा कर रही टीम ने मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिख कर कहा कि हालत पर नजर रखने और सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदम कितने प्रभावी साबित हो रहे हैं, इन बातों की जानकारी देने के लिए और फील्ड अधिकारियों की जरूरत है।
इस टीम की अगुवाई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विनीत जोशी कर रहे हैं। जोशी ने अपने पत्र में कह कि तत्काल कदम के तौर पर यह सुझाव दिया जाता है कि महामारी को और आगे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का और सख्ती से पालन होना जरूरी है।
उन्होंने सिलिगुडी के पुलिस आयुक्त के साथ बैठक की भी मांग की ताकि उत्तर बंगाल में कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों के बारे में सूचना जुटाई जा सके।