ख़बर सुनें
जी5 को भारत में शुरू हुए लगभग दो साल ही बीते हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ जैसी वेब सीरीजों के बाद लॉकडाउन में इस प्लेटफॉर्म को भारी दर्शक मिल रहे हैं। प्लेटफॉर्म की तरफ से किए गए विश्लेषण में कुछ और महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आए हैं। बताया गया है कि जी5 पर रोजाना के सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या में 15 फीसदी और मासिक सक्रिय उपभोक्ताओं में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिल्मों की व्यूअरशिप में 92 फीसदी और बाकी की सामग्री में 37 फीसदी तक ज्यादा उपभोक्ता सक्रिय हुए हैं। कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन की खबरें जानने के लिए भी विभिन्न भाषाओं के लोग जी5 पर भ्रमण कर रहे हैं। इनकी संख्या भी 78 फीसदी तक बढ़ी है।
लॉकडाउन के दौरान अगर पूरी डिजिटल व्यूअरशिप की बात करें तो नीलसन की रिपोर्ट के मुताबिक जहां लोग एक हफ्ते में 23.6 घंटे तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते थे, वहां अब वे 25 घंटे तक करने लगे हैं। लॉकडाउन की वजह से टीवी पर कोई नया शो नहीं है और ना ही प्रिंट मीडिया कुछ नया दे पा रहा है। ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर लोग रोजाना 87 प्रतिशत तक सक्रिय हो गए हैं। मनोरंजन की खोज में लोग ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर निर्भर हो गए हैं। इस वजह से ओटीटी के उपभोक्ताओं में 1.6 गुना की वृद्धि हुई है। लॉकडाउन अगर आगे बढ़ता है तो इसकी मात्रा में और ज्यादा वृद्धि होने के आसार हैं।