Boris Johnson Has Become The First British Prime Minister To Divorce While In Office By His Indian Origin Ex Wife Marina Wheeler – बोरिस जॉनसन का हुआ तलाक, पद पर रहते हुए ऐसा करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री




मरीना व्हीलर और बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो)
– फोटो : ट्विटर

ख़बर सुनें

ब्रिटेन के बीते 250 साल के इतिहास में बोरिस जॉनसन पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने पद रहते हुए अपनी पत्नी से तलाक लिया है। इसके साथ ही अब जॉनसन की अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ शादी रचाने के राह आसान हो गई है। बता दें कि जॉनसन की भारतीय मूल की पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर की ओर से इस साल की शुरुआत में तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे हाल ही में अनुमति मिल गई है। 

बता दें कि फरवरी में तलाक की अर्जी दाखिल होने के तुरंत बाद ही 55 वर्षीय जॉनसन ने कैरी सायमंड्स के साथ सगाई का एलान कर दिया था। 32 वर्षीय कैरी पिछले साल जुलाई से डॉउनिंग स्ट्रीट में रह रही हैं। उन्होंने पिछले बुधवार को ही बच्चे को जन्म दिया था।

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन और व्हीलर के तलाक की अर्जी को बच्चे के जन्म से ठीक पहले अनुमति मिली थी। व्हीलर जॉनसन की दूसरी पत्नी थीं। मरीना व्हीलर की मां दीप सिंह पंजाब से थीं। व्हीलर एक वकील हैं और जॉनसन से उनके चार बच्चे हैं। 

जॉनसन की पहली शादी एलेग्रा मोस्टिन-क्वेन के साथ हुई थी जो साल 1987 से साल 1993 तक चली थी। इस तलाक के साथ ही 1769 में ऑगस्टस फिट्जरॉय के बाद बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिनका कार्यालय में रहते हुए तलाक हुआ हो। ऑगस्टस फ्रिट्जरॉय ग्राफ्टन के ड्यूक थे। 

ब्रिटेन के बीते 250 साल के इतिहास में बोरिस जॉनसन पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने पद रहते हुए अपनी पत्नी से तलाक लिया है। इसके साथ ही अब जॉनसन की अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ शादी रचाने के राह आसान हो गई है। बता दें कि जॉनसन की भारतीय मूल की पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर की ओर से इस साल की शुरुआत में तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे हाल ही में अनुमति मिल गई है। 

बता दें कि फरवरी में तलाक की अर्जी दाखिल होने के तुरंत बाद ही 55 वर्षीय जॉनसन ने कैरी सायमंड्स के साथ सगाई का एलान कर दिया था। 32 वर्षीय कैरी पिछले साल जुलाई से डॉउनिंग स्ट्रीट में रह रही हैं। उन्होंने पिछले बुधवार को ही बच्चे को जन्म दिया था।

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन और व्हीलर के तलाक की अर्जी को बच्चे के जन्म से ठीक पहले अनुमति मिली थी। व्हीलर जॉनसन की दूसरी पत्नी थीं। मरीना व्हीलर की मां दीप सिंह पंजाब से थीं। व्हीलर एक वकील हैं और जॉनसन से उनके चार बच्चे हैं। 

जॉनसन की पहली शादी एलेग्रा मोस्टिन-क्वेन के साथ हुई थी जो साल 1987 से साल 1993 तक चली थी। इस तलाक के साथ ही 1769 में ऑगस्टस फिट्जरॉय के बाद बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिनका कार्यालय में रहते हुए तलाक हुआ हो। ऑगस्टस फ्रिट्जरॉय ग्राफ्टन के ड्यूक थे। 




Source link

Leave a comment