रोहिताश सिंह परमार, मुंबई, Updated Wed, 22 Apr 2020 07:27 AM IST
विज्ञापन निर्माण से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निर्देशक आर बालाकृष्णन उर्फ आर बाल्की हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने अब तक जितनी फिल्मों से हाथ लगाया है, वह सभी फिल्में शानदार प्रदर्शन करने वाली रही हैं। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘चीनी कम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले आर बाल्की के जन्मदिन आपको सुनाते हैं उनकी 10 अनसुनी कहानियां।
आर बाल्की ने अपना करियर मार्केटिंग एजेंसी मुद्रा कम्युनिकेशन्स के साथ 23 साल की उम्र में शुरू किया। लेकिन, वह हमेशा से ही एक फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे। उन्होंने निर्देशन की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज खत्म होने के बाद चेन्नई फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए आवेदन किया। हालांकि, बाल्की को इंस्टीट्यूट में साक्षात्कार लेने वाला पैनल पसंद नहीं आया और उन्होंने दाखिल लेने से मना कर दिया।