एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 19 Apr 2020 08:18 PM IST
कोरोना वायरस का कहर देशभर में बढ़ता हुआ देखकर पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा चरण यानी कि लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। ऐसे में घर पर रहना लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। लोग इस समय घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कुछ गाने ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आपको लगेगा कि ये गाने वाकई लॉकडाउन के लिए ही बनाए गए थे। इस पैकेज में बॉलीवुड के ऐसे ही गाने आपको बताते हैं।