स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 18 May 2020 12:20 AM IST
ख़बर सुनें
देशभर में लॉकडाउन बढ़ने और नए दिशानिर्देश जारी होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों और उनकी ट्रेनिंग को लेकर इंतजार करने का फैसला किया है। बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि वे देश में हवाई यात्राओं और आवाजाही पर 31 मई तक लगी पाबंदियों को देखते हुए अभी फिलहाल अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए कौशल-आधारित प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने से पहले और इंतजार करेगा।
इससे पहले रविवार को बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड अपने राज्य इकाइयों के साथ संपर्क कर खिलाड़ियों के लिए स्थानीय स्तर पर कौशल-आधारित प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की कोशिश करेगी।
दरअसल देशभर में लगे चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद गृह मंत्रालय ने अपने दिशानिर्देश में कुछ छूट दिए हैं। इनमें स्टेडियम को दर्शकों के बगैर खोलने की अनुमति दी गई है। इसके बाद अब खिलाड़ियों के ट्रेनिंग करने का रास्ता भी खुल गया है।
हालांकि इसके बावजूद बीसीसीआई अभी किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है और दोबारा से ट्रेनिंग कैंपों को शुरू करने से पहले सभी तरह के उपायों और तैयारियों को परखना चाहती है।