Bajirao Mastani Kesari Tanhaji Padmaavat Manikarnika These Historical Movies You Can Watch During Coronavirus Lockdown – लॉकडाउन में घर बैठे ऐसे करें इतिहास की सैर, लिस्ट में बाजीराव-मस्तानी की प्रेम कहानी से लेकर तानाजी तक शामिल




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 21 Apr 2020 09:27 AM IST

कहा जाता है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं। फिल्मों की वजह से लोग समाज में फैली बुराइयों और अच्छाइयों को देख और समझ पाते हैं। तो वहीं कई फिल्में इतिहास के पन्नों को पलटकर बनाई जाती हैं। इन फिल्मों में इतिहास की झलकियां ही नहीं बल्कि इतिहास के कई ऐसे किस्से होते हैं जिन्हें हम किताबों में तो पढ़ते ही हैं लेकिन असल मे भी फिल्मों के जरिए महसूस करना चाहते हैं। ऐसी ही कुछ फिल्में आपका lockdown का सहारा बन सकती हैं। अगर आपको पसंद हैं ऐतिहासिक कहानियां तो आप इन फिल्मों को इस lockdown के समय में देख सकते हैं।




Source link

Leave a comment