न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 28 May 2020 03:37 PM IST
ख़बर सुनें
सोमवार से देश में घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है। तब से अब तक तीन विभिन्न एयरलाइंस के जरिए यात्रा करने वाले पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘27 मई को बंगलूरू से मदुरै के लिए इंडिगो की विमान संख्या 6E 7214 के जरिए यात्रा करने वाले एक यात्री मदुरै क्वारंटीन सुविधा में अनिवार्य परीक्षण के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला।’
इंडिगो ने कहा, ‘विमान में अन्य यात्रियों की तरह पॉजिटिव यात्री ने फेस मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने जैसे सभी एहतियाती कदम उठाए थे। हमारे सभी विमानों को नियमित रूप से एक मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सैनिटाइज किया जाता है और उड़ानों को प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत कीटाणुरहित कर दिया जाता है।’
एयरलाइन ने कहा, ‘ऑपरेटिंग क्रू को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है और हम अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य यात्रियों को सूचित करने की प्रक्रिया में हैं।’ इसी तरह स्पाइसजेट ने बुधवार को बताया था कि दिल्ली होकर अहमदाबाद से गुवाहाटी की यात्रा करने वाले उसके दो यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इससे पहले मंगलवार को इंडिगो ने कहा था कि सोमवार शाम चेन्नई से कोयंबटूर जाने वाली उड़ान संख्या 6E 381 से यात्रा करने वाले एक यात्री की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एयर इंडिया ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी से लुधियाना जाने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद पांच क्रू सदस्यों सहित 41 लोगों को क्वारंटीन किया गया।