Arun Govil Biography Know About Wife Children Grandchildren And Siblings Of Ram From Ramayan – रामानंद सागर की रामायण में ‘राम’ बने थे अरुण गोविल, यूपी से है ये कनेक्शन




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 19 Apr 2020 06:47 PM IST

रामानंद सागर निर्मित ‘रामायण’ का जब से दोबारा प्रसारण शुरू हुआ। तभी से सबके मन में इसके हर एक किरदार के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ गई। 90 के दशक की रामायण को आज भी काफी पसंद किया जाता है। लॉकडाउन के दौरान रामायण का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया था जिसने दूरदर्शन की टीआरपी को एक बार फिर से टॉप पर पहुंचा दिया। वहीं इन दिनों इस टेलीविजन सीरियल में भगवान ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल के बारे में जानने के लिए उनके फैन्स काफी इच्छुक हैं। ऐसे में आज आपको बताएंगे अरुण गोविल के परिवार और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।




Source link

Leave a comment