ख़बर सुनें
कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ के साथ हिंसक वारदात को अंजाम दिया, जिससे रविवार को 16 लोगों की जान चली गई, जो देश के इतिहास में सबसे घातक हमला था। अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी में की इस घटना को जिस व्यक्ति ने अंजाम दिया उसकी पहचान 51 साल के गैब्रिएल वॉर्टमैन के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो चुकी है। करीब 12 घंटे चले इस गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अफसर के भी मारे जाने की खबर है।
#UPDATES A gunman kills at least 13 people in an overnight shooting rampage across rural Nova Scotia, before being found dead after one of Canada’s worst killing sprees in decades, federal police say https://t.co/Brp7ECIebM pic.twitter.com/Bf0fDPfhko
— AFP news agency (@AFP) April 20, 2020
हैलिफ़ैक्स के उत्तर में लगभग 60 मील (100 किलोमीटर) के छोटे से ग्रामीण बंदरगाह पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव पाए गए, पुलिस के मुताबिक यह घटना कनाडा के 30 साल के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना है।