पंकज शुक्ल, Updated Thu, 04 Jun 2020 11:38 AM IST
हर इंसान अपने जीवन में किसी न किसी का प्रशंसक तो होता ही है, फिर मामला अभिनय का हो तो बात ही कुछ और है। शिमला में रहते हुए कभी घर में बिना बताए या फिर भीड़ में लात घूंसे खाकर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्में देखने वाले अनुपम खेर ने अपने इस फेवरिट कलाकार से पहली बार मिलने का एक खास किस्सा अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनाया। और, ये भी बताया कि क्या हुआ जब पहली बार दोनों का कैमरे के सामने हुआ था आमना-सामना!