एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 18 Apr 2020 07:40 PM IST
रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) से जुड़े किस्से इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। खास बात ये है कि इस सीरियल में हर सितारे ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। ऐसा ही एक किरदार त्रिजटा का है। हर वक्त सीता माता के साथ नजर आने वाली त्रिजटा ने भी रामायण में यादगार किरदार निभाया। खबरें चल रही हैं कि रामायण में त्रिजटा का रोल निभाने वाली अभिनेत्री आयुष्मान खुराना की सास हैं।