Animated Film Scoob Will Be Launched Directly On Digital Rental Services Skipping The Theatrical Release Due To Coronavirus – कोरोना वायरस की भेंट चढ़ी एनिमेटेड फिल्म ‘स्कूब’, थियेटर की जगह अब यहां होगी उपलब्ध




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 23 Apr 2020 02:45 AM IST

ख़बर सुनें

पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले कार्टून स्कूबी-डू पर आधारित वॉर्नर ब्रदर्स की एनिमेटेड फिल्म ‘स्कूब’ को अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अब सीधे डिजिटल रेंटल सर्विस के जरिए देखी जा सकेगी

वैराइटी पत्रिका के अनुसार, स्कूप अमेरिका और कनाडा में 15 मई से करीब 25 डॉलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसे 19.99 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर किराए पर लिया जा सकेगा। पहले ये फिल्म 15 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर अनिश्चितकालीन समय तक के लिए बंद हैं। इस वहज से मेकर्स ने इसे डिजिटल दिखाने का फैसला किया।

वॉर्नर ब्रदर्स  के सीईओ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि प्रशंसक ‘स्कूब’ देखने के लिए उत्सुक हैं और हमें खुशी है कि हम इसे डिजिटल रिलीज कर रहे हैं। अब आप परिवार घर बैठे खुशी से इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।’

 फिल्म को डिजिटल रिलीज करने का निर्णय यूनिवर्सल की फिल्म ‘ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर’ की सफलता के बाद आया, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था और ये डिजिटल तौर पर किराए पर उपलब्ध थी। इसे लोगों ने हाथों हाथ लिया।

Tony Cervon की फिल्म स्कूब में शैगी और स्कूबी की दोस्ती की कहानी प्रसिद्ध कार्टून श्रृंखला ‘स्कूबी-डू’ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के अन्य प्रमुख पात्रों में वेलमा, फ्रेड और डाफने सहित अन्य लोग हैं।

वेनम के सीक्वल पर भी पड़ी कोरोना वायरस की मार, नई रिलीज डेट के साथ टाइटल में भी हुआ बदलाव

 

पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले कार्टून स्कूबी-डू पर आधारित वॉर्नर ब्रदर्स की एनिमेटेड फिल्म ‘स्कूब’ को अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अब सीधे डिजिटल रेंटल सर्विस के जरिए देखी जा सकेगी

वैराइटी पत्रिका के अनुसार, स्कूप अमेरिका और कनाडा में 15 मई से करीब 25 डॉलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसे 19.99 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर किराए पर लिया जा सकेगा। पहले ये फिल्म 15 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर अनिश्चितकालीन समय तक के लिए बंद हैं। इस वहज से मेकर्स ने इसे डिजिटल दिखाने का फैसला किया।

वॉर्नर ब्रदर्स  के सीईओ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि प्रशंसक ‘स्कूब’ देखने के लिए उत्सुक हैं और हमें खुशी है कि हम इसे डिजिटल रिलीज कर रहे हैं। अब आप परिवार घर बैठे खुशी से इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।’

 फिल्म को डिजिटल रिलीज करने का निर्णय यूनिवर्सल की फिल्म ‘ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर’ की सफलता के बाद आया, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था और ये डिजिटल तौर पर किराए पर उपलब्ध थी। इसे लोगों ने हाथों हाथ लिया।

Tony Cervon की फिल्म स्कूब में शैगी और स्कूबी की दोस्ती की कहानी प्रसिद्ध कार्टून श्रृंखला ‘स्कूबी-डू’ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के अन्य प्रमुख पात्रों में वेलमा, फ्रेड और डाफने सहित अन्य लोग हैं।

वेनम के सीक्वल पर भी पड़ी कोरोना वायरस की मार, नई रिलीज डेट के साथ टाइटल में भी हुआ बदलाव

 




Source link

Leave a comment