न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Tue, 19 May 2020 03:29 AM IST
ख़बर सुनें
An encounter has started at Kanemazar Nawakadal area of Srinagar. Jammu and Kashmir Police and Central Reserve Police Force are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 18, 2020
पाकिस्तानी सेना ने गुलपुर सेक्टर में 40 मिनट तक की भारी गोलाबारी
सोमवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए गुलपुर सेक्टर के खड़ी और करमाड़ाक्षेत्र में अग्रिम चौकियां तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 40 मिनट तक मोर्टार से भारी गोलाबारी की। सेना ने इसकी मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद गोलाबारी बंद हो गई। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब 7 बजे अचानक पाकिस्तानी सेना ने जिले के गुलपुर सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इफ्तार की तैयारी कर रहे लोगों ने तुरन्त सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली और गोलाबारी के बीच पानी पी कर इफ्तार किया और गोलाबारी बंद होने के बाद उन्हें भोजन करने का मौका मिला। इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी सेना ने कसबा,कीरनी और दिगवार में भारी गोलाबारी की थी।