अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 05 Jun 2020 11:55 AM IST
हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक बासु चटर्जी के निधन के बाद उनके साथ काम कर चुके कलाकार अमोल पालेकर और रजित कपूर बहुत भावुक हो गए। उन्होंने बासु चटर्जी से जुड़े अपने साथ के कई किस्से साझा किए। बासु को याद करते हुए अमोल पालेकर कहते हैं कि बासु दा बहुत ही साधारण इंसान थे। उनका व्यक्तित्व उनकी फिल्मों में झलकता था। वह बहुत कम बोलते थे लेकिन ज्यादा समझ में आता था।