एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 31 May 2020 11:56 AM IST
कोरोना वायरस की वजह से बीते 25 मार्च से लगातार देशभर में लॉकडाउन का सिलसिला चलता रहा। इस लॉकडाउन को लॉकडाउन 2.0, 3.0 और 4.0 क्रमशः इस तरह के नाम दिए गए। वहीं अब इस लॉकडाउन का अगला चरण 5.0 शुरू होने वाला है। जिसे सरकार ने अनलॉक 1 नाम दिया है। इस पूरे लॉकडाउन के समय को हर किसी ने अपने घर में ही रहते हुए बिताया है। वहीं अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया है कि ये लॉकडाउन का समय उनके लिए कैसा रहा।