एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 22 Apr 2020 01:55 PM IST
कोरोना वायरस का कहर देशभर में फैलता जा रहा है। इससे बचाव और रोकथाम के उपाय भी लगातार किए जा रहे हैं। इससे बचाव के लिए देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके चलते कोई भी घर से नहीं निकल सकता है। देश की ऐसी विपरीत परस्थितियों में पुलिस, डॉक्टर्स नर्स, सफाई कर्मचारी आदि कोरोना वॉरियर्स बनकर सामने उभरे हैं। अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में इन सभी का आभार जताया है।