एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 30 May 2020 12:27 AM IST
अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खास जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों अक्सर एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के साथ मजाक-मस्ती भी करते नजर आते हैं। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार के काम को बहुत सराहा गया था। ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगननाथम से प्रेरित है, जिन्होंने सेनेटरी पैड बनाने के लिए दुनिया की सबसे सस्ती मशीन बनाई और महिलाओं को इसके इस्तेमाल के लिए जागरुक किया। हाल ही में फिल्म पैडमैन ने अपने रिलीज के दो साल पूरे किए।