मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Wed, 29 Apr 2020 10:04 AM IST
दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स ने अपने अगले महीने का जो कैलेंडर तैयार किया है, उस पर लॉकडाउन का असर पूरी तरह देखा जा सकता है। मई के महीने के लिए नेटफ्लिक्स के पास सामान तो बहुत है लेकिन शायद वह भारत की सुध लेना भूल गया है। सिर्फ एक ओरिजिनल हिंदी फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ के अलावा उसके पास भारतीयों को दिखाने के लिए अगले महीने कुछ नहीं है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म एक्स्ट्रैक्शन को दर्शकों का प्यार न मिलने से उसकी राह और मुश्किल हुई है।