Actors Who Did Role Of God Krishna On Television From 1993 Till Present Mahabharat Shri Krishna – बी आर चोपड़ा के कृष्ण को रामानंद सागर के इन कृष्णा से मिली थी टक्कर, ये हैं टीवी के टॉप 10 कन्हैया




रोहिताश सिंह परमार, मुंबई, Updated Mon, 20 Apr 2020 06:53 AM IST

महाभारत में कन्हैया ने अपनी लीलाएं दिखानी शुरू कर दी हैं। शिशुपाल की मां से किए वायदे के मुताबिक उसके सौ अपराध पूरे होने पर ही कृष्ण ने सुदर्शन चक्र का आह्वान किया। लेकिन, इस रोल के लिए अभिनेता नीतीश भारद्वाज की दिलचस्पी ही नहीं थी। वह तो महाभारत में कुछ और ही बनना चाहते थे। लेकिन, विधि का विधान रहा कि विदुर और नकुल के रोल का ऑफर ठुकराने के बाद उन्हें युगदृष्टा श्रीकृष्ण का रोल मिला। छोटे परदे पर कृष्ण की छवि नीतीश भारद्वाज के हाव भाव में घुल मिल चुकी है। लेकिन, दर्शकों के मनोरंजन के लिए कृष्ण बनने वाला वह अर्जुन के अकेले सारथी नहीं हैं। चलिए आज हम आपकी भेट कराते हैं छोटे परदे के 10 मनमोहनों से। किस्सा अभी से शुरू करते हैं और फिर सबसे पीछे तक ले जाते हैं। मतलब कि आपको धारावाहिकों में कृष्ण की क्रोनोलॉजी भी समझाते हैं।




Source link

Leave a comment