Abhinetri Movie This Day That Year Series By Pankaj Shukla 12 May 1970 Bioscope Hema Malini – बाइस्कोप: इस फिल्म से ड्रीम गर्ल को मिली थी ‘अभिनेत्री’ की पहचान, हो गए रिलीज के पूरे 50 साल




पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Wed, 13 May 2020 12:04 AM IST

आज के बाइस्कोप में बात होगी फिल्म ‘अभिनेत्री’ की। हेमा मालिनी और शशि कपूर की जोड़ी वाली ये फिल्म 12 मई 1970 को रिलीज हुई और इस फिल्म को देखेंगे तो समझ आएगा कि आखिर हेमा मालिनी सबसे कम समय में हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री बनीं तो कैसे? दो साल पहले ही हिंदी सिनेमा में उनका स्वागत उस वक्त के शो मैन राज कपूर ने अपनी फिल्म सपनों का सौदागर में किया था। फिल्म के प्रचार में उनके नाम के साथ जुड़ा तमगा ड्रीम गर्ल आज तक उनके सिवा किसी दूसरी अभिनेत्री पर फिट नहीं हो पाया। ये वो दौर था जब हेमा मालिनी ने अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने अभिनय से भी लोगों को प्रभावित किया। लेकिन हेमा मालिनी के शुरुआती दिनों और फिल्म ‘अभिनेत्री’ की हम बात करें, उससे पहले थोड़ी जानकारी फिल्म के निर्माता- निर्देशक सुबोध मुखर्जी की। यही वह मुखर्जी परिवार है जिसकी विरासत इन दिनों रानी, काजोल और अयान के हाथों में है।




Source link

Leave a comment