Hpbose 10th Result 2020 Live Updates: Check Himachal Pradesh (hp) Board Matric Result Online – Hpbose 10th Result 2020 Live Updates: Hp Board दसवीं परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित




हिमाचल बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020
– फोटो : social media

खास बातें

HPBOSE Martic Result 2020 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के 10वीं कक्षा के परिणाम आज जारी हो रहे हैं। यह जानकारी अमर उजाला को बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के परिणाम आज यानी 9 जून को जारी होंगे। बता दें, उन्होंने अभी तक समय की घोषणा नहीं की है। छात्र सबसे पहले परीक्षा के परिणाम अमर उजाला की MYRESULTPLUS वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। माईरिजल्टप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट https://results.amarujala.com/ है। उम्मीदवार हर अपेडट के लिए समय-समय पर अमर उजाला वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

लाइव अपडेट

12:55 PM, 09-Jun-2020

12वीं के छात्रों को भी ग्रेस अंक देने का फैसला

12वीं कक्षा के छात्रों को भी बोर्ड चुनिंदा विषय- बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, अकाउंट्स और केमिस्ट्री में ग्रेस अंक देगा।
 

12:48 PM, 09-Jun-2020

जिन छात्रों ने अभी तक नहीं किया है खुद को पंजीकृत वो जल्द करें

HP Board Result 2020 Class 12 (Intermediate) – Register Here
HP Board Result 2020 Class 10 (High School) – Register Here

12:42 PM, 09-Jun-2020

संस्कृत और उर्दू में ग्रेस अंक देने का फैसला

सूत्रों के अनुसार, इस साल बोर्ड दसवीं कक्षा के छात्रों को चुनिंदा विषय – संस्कृत और उर्दू में ग्रेस अंक देगा।

12:32 PM, 09-Jun-2020

पिछले साल का पास प्रतिशत

पिछले साल 10वीं परीक्षा में कुल 61.2 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। वहीं, 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 61.2 फीसदी था।

12:29 PM, 09-Jun-2020

पिछले साल अप्रैल में जारी हुए थे परिणाम

पिछले साल यानी 2019 में दसवीं परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को जारी किए थे। जबकि 12वीं के नतीजे 22 अप्रैल को घोषित हुए थे।

12:18 PM, 09-Jun-2020

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें परिणाम

छात्र परीक्षा के परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org है। 

12:11 PM, 09-Jun-2020

हिमाचल बोर्ड ने आठ जून को 12वीं कक्षा के भूगोल विषय का पेपर किया आयोजित

बता दें, आठ जून को 12वीं कक्षा के भूगोल विषय का पेपर संपन्न हो गया। अब जून के अंतिम सप्ताह में 12वीं की परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

12:09 PM, 09-Jun-2020

लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणामों में हुई देरी

इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम निकालने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन फिर भी बोर्ड कर्मचारी परीक्षा परिणाम तैयार करने में दिन-रात मेहनत कर परीक्षा परिणाम तैयार किया। अध्यापकों ने अपने घरों पर ही पेपरों का मूल्यांकन किया। 

11:58 AM, 09-Jun-2020

1.5 लाख छात्रों को परीक्षा का इंतजार

HP Board 10th Result 2020: इस बार 10वीं की परीक्षा में लगभग 1.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

11:49 AM, 09-Jun-2020

12वीं के परिणाम भी जून के अंतिम सप्ताह में हो सकते हैं जारी

हिमाचल बोर्ड 12वीं के परिणाम भी जून के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं। बता दें कि इसके लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

11:40 AM, 09-Jun-2020

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने दी परिणामों की जानकारी

दसवीं परिणामों से संबंधित यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने दी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन अभी तक समय से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

11:36 AM, 09-Jun-2020

ऐसे देखें हिमाचल बोर्ड दसवीं का परिणाम सबसे पहले

चरण  -1 सबसे पहले उम्मीदवार माईरिजल्टप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
चरण – 2 उसेक बाद एचपी बोर्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें। 
चरण – 3 क्लिक करते ही आपको रिजल्ट के दो लिंक दिखेंगे।
HP Board Result 2020 Class 12 (Intermediate) – Register Here
HP Board Result 2020 Class 10 (High School) – Register Here
चरण – 4
 10वीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए हाई स्कूल और 12वीं पास वाले इंटरमीडिएट पर क्लिक करें। 
चरण – 5 अब आपको अपना जरूरी विवरण जैसे – नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
चरण – 6 सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

11:12 AM, 09-Jun-2020

HP Board 10th Result 2020 Live: HPBOSE दसवीं परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित

बता दें कि 2019 में परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई थी और 20 जून तक चली।






Source link

Leave a comment