Coronavirus In Gautam Budh Nagar Noida Latest Updates 41 New Cases Total Tally Reaches To 632 – गौतमबुद्धनगर में 41 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 632 हुई 




न्यूज डेस्क,अमर उजाला, नोएडा
Updated Sun, 07 Jun 2020 08:44 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोरोना वायरस के 41 नए मामले सामने आए। जबकि 31 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब जिले में 413 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गौतमबुद्धनगर में अभी 211 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 632 हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को 10 मरीजों को शारदा अस्पताल से, पांच मरीजों को कैलाश अस्पताल से जबकि 16 मरीजों को जिम्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 

फोन करने पर भी कोरोना मरीज को लेने नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग
कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। रविवार को ग्रेनो वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में मिली कोरोना पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाने में लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि फोन पर बार-बार सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को लेने नहीं पहुंची। एक दिन बीतने के बाद ट्वीट किया गया।

सोसाइटी के टावर नंबर ए-5 में परिवार रहता है। परिवार की 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव है और कैंसर पीड़ित भी है। दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी कीमो चल रही थी। वहीं कोरोना का टेस्ट कराया। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि उस दिन परिवार ने रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी। शनिवार की सुबह उन्होंने पॉजिटिव होने की जानकारी सोसाइटी में दी।

आरोप है कि उसी समय हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबर से एंबुलेंस भेजने की बात कही गई, लेकिन रविवार सुबह 11 बजे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। उसके बाद सोसाइटी के ट्विटर हैंडल से डीएम, सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर और नोएडा विधायक पंकज सिंह को ट्वीट किया गया।

दोपहर करीब सवा एक बजे नोएडा विधायक ने संज्ञान लिया और मदद करने का आश्वासन दिया। नोएडा विधायक के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सोसाइटी पहुंची और पीड़िता को साथ लेकर गई। महिला को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोसाइटी के लोगों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के प्रति काफी नाराजगी है।

गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोरोना वायरस के 41 नए मामले सामने आए। जबकि 31 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब जिले में 413 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गौतमबुद्धनगर में अभी 211 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 632 हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को 10 मरीजों को शारदा अस्पताल से, पांच मरीजों को कैलाश अस्पताल से जबकि 16 मरीजों को जिम्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 

फोन करने पर भी कोरोना मरीज को लेने नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग

कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। रविवार को ग्रेनो वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में मिली कोरोना पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाने में लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि फोन पर बार-बार सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को लेने नहीं पहुंची। एक दिन बीतने के बाद ट्वीट किया गया।

सोसाइटी के टावर नंबर ए-5 में परिवार रहता है। परिवार की 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव है और कैंसर पीड़ित भी है। दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी कीमो चल रही थी। वहीं कोरोना का टेस्ट कराया। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि उस दिन परिवार ने रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी। शनिवार की सुबह उन्होंने पॉजिटिव होने की जानकारी सोसाइटी में दी।

आरोप है कि उसी समय हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबर से एंबुलेंस भेजने की बात कही गई, लेकिन रविवार सुबह 11 बजे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। उसके बाद सोसाइटी के ट्विटर हैंडल से डीएम, सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर और नोएडा विधायक पंकज सिंह को ट्वीट किया गया।

दोपहर करीब सवा एक बजे नोएडा विधायक ने संज्ञान लिया और मदद करने का आश्वासन दिया। नोएडा विधायक के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सोसाइटी पहुंची और पीड़िता को साथ लेकर गई। महिला को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोसाइटी के लोगों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के प्रति काफी नाराजगी है।




Source link

Leave a comment