डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 02 Jun 2020 06:06 PM IST
Security Forces Jammu and Kashmir
– फोटो : अमर उजाला (फाइल)
ख़बर सुनें
जम्मू-कश्मीर में आए दिन सीआरपीएफ कैंप या नाके पर आतंकी हमले होते रहते हैं। पिछले तीन चार महीनों में आतंकियों ने कई बार सीआरपीएफ टीम को निशाना बनाने का प्रयास किया है।
आतंकियों ने अब जम्मू-कश्मीर से बाहर दिल्ली में सीआरपीएफ पर हमला करने की योजना बनाई है। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, आतंकी राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ पर हमला कर सकते हैं।
मंगलवार को आए इस अलर्ट के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।
मुख्यालय के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही दिल्ली में मौजूद बल की बटालियनों को भी चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं।
आरके पुरम में बल के अस्पताल और डीजी स्टाफ कैंप एवं तैनाती की दूसरी जगहों पर भी अलर्ट कर दिया गया है।
Mình thích cách bạn phân tích vấn đề.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy