Brics Leaders Meeting And Meetings Of Sco Heads Of State Council Postponed Due To Coronavirus Crisis – कोरोना वायरस के चलते रूस में होने वाला एससीओ सम्मलेन और ब्रिक्स की बैठक स्थगित




वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को
Updated Wed, 27 May 2020 09:21 PM IST

ख़बर सुनें

रूस ने शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन को और ब्रिक्स नेताओं की बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों कार्यक्रमों को कोरोना वायरस महामारी संकट की वजह से टाला गया है। ये बैठकें पहले 21 से 23 जुलाई के बीच सेंट पीटर्सबर्ग में होनी थीं। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि साल 2019-19 में एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) की अध्यक्षता के लिए 2020 में ब्रिक्स की चेयरमैनशिप के लिए रूस की तैयारी और सहयोग करने वाली आयोजक समिति ने ब्रिक्स नेताओं की बैठक और एससीओ राज्य परिषदों की बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है।

रूस ने शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन को और ब्रिक्स नेताओं की बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों कार्यक्रमों को कोरोना वायरस महामारी संकट की वजह से टाला गया है। ये बैठकें पहले 21 से 23 जुलाई के बीच सेंट पीटर्सबर्ग में होनी थीं। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि साल 2019-19 में एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) की अध्यक्षता के लिए 2020 में ब्रिक्स की चेयरमैनशिप के लिए रूस की तैयारी और सहयोग करने वाली आयोजक समिति ने ब्रिक्स नेताओं की बैठक और एससीओ राज्य परिषदों की बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है।




Source link

Leave a comment