ख़बर सुनें
उत्तरपश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार यह फैक्टरी अवैध तरीके से चलाई जा रही थी। मीडिया को कवरेज करने से रोका गया भी गया, इसी के चलते फैक्टरी मालिक ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की। लॉकडाउन के बावजूद अवैध तरीके से यहां फैक्टरी चल रही थी।
Delhi: Operation to douse the fire, which broke out at a footwear factory in Keshavpuram area, underway by the fire fighters. 23 fire engines are present at the spot. More details awaited. https://t.co/UrxlOl2FHo pic.twitter.com/4bxMqJFWjZ
— ANI (@ANI) May 26, 2020
तुगलकाबाद में भी बीती रात लगी आग
वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव में सोमवार देर रात आग लगने से 250 झोपड़ियां जल गईं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में रात 12 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 28 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर काबू पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।