न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 22 May 2020 05:43 PM IST
ख़बर सुनें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ‘श्रम सिद्धि’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के तहत मज़दूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के सरपंचों और मजदूरों साथ बातचीत की।
Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan interacts with labouers & sarpanches of different districts, via video conference, after inaugurating ‘Shram Siddhi Abhiyan’ under which jobs will be provided to labourers. pic.twitter.com/Cu3fxVtjv6
— ANI (@ANI) May 22, 2020
दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान लॉकडाउन के दौरान तकनीक के माध्यम से सरकार चला रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क स्थापित किए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक देशव्यापी लॉकडाउन 24 मार्च को लागू होने से एक रात पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले चौहान ने 81 वीडियो कॉन्फ़्रेंस में सरकारी अधिकारियों सहित अलग-अलग वर्गों से कुल 149 घंटों तक बातचीत कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 23 मार्च से आज तक 108 से अधिक वीडियो और ट्वीटर पर 58 वीडियो पोस्ट किए हैं। 22 ‘लाइव इवेंट’ के माध्यम से मध्य प्रदेश की जनता से सीधी चर्चा की गई।