Priyanka Gandhi Tweets Her Last Picture With Father In A Emotional Post Remembering Rajiv Gandhi – प्रियंका ने शेयर की पिता राजीव गांधी के साथ वो आखिर तस्वीर, लिखा भावनात्मक पोस्ट




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 21 May 2020 07:51 PM IST

राजीव गांधी के साथ प्रियंका की आखिरी तस्वीर
– फोटो : twitter.com/priyankagandhi

ख़बर सुनें

कांग्रेस नेता और पार्टी की महा सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को पिता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक भावनात्मक ट्वीट किया। उन्होंने राजीव गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि यह उनकी उनके पिता के साथ आखिरी तस्वीर है। 

प्रियंका ने लिखा, ‘उन लोगों के प्रति दयालु होना जो आपके लिए कठोर थे,  यह जानना कि जीवन कितना उचित है, फिर चाहे कितना भी अनुचित क्यों न प्रतीत हो, लगातार चलते रहना फिर आकाश कितना ही काला हो या तूफान ही क्यों न आ रहा हो, मजबूत दिल रखना और इसे प्यार से भरना फिर भले ही कितने ही दुख क्यों न हों; ये मेरे पिता के जीवन के उपहार हैं।’
 

इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया था। राहुल ने ट्वीट किया, ‘एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता का पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरदर्शी नजरिए देशी से देश के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने जरूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।’

 

कांग्रेस नेता और पार्टी की महा सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को पिता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक भावनात्मक ट्वीट किया। उन्होंने राजीव गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि यह उनकी उनके पिता के साथ आखिरी तस्वीर है। 

प्रियंका ने लिखा, ‘उन लोगों के प्रति दयालु होना जो आपके लिए कठोर थे,  यह जानना कि जीवन कितना उचित है, फिर चाहे कितना भी अनुचित क्यों न प्रतीत हो, लगातार चलते रहना फिर आकाश कितना ही काला हो या तूफान ही क्यों न आ रहा हो, मजबूत दिल रखना और इसे प्यार से भरना फिर भले ही कितने ही दुख क्यों न हों; ये मेरे पिता के जीवन के उपहार हैं।’

 

इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया था। राहुल ने ट्वीट किया, ‘एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता का पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरदर्शी नजरिए देशी से देश के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने जरूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।’


 






Source link

Leave a comment