न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 21 May 2020 07:51 PM IST
राजीव गांधी के साथ प्रियंका की आखिरी तस्वीर
– फोटो : twitter.com/priyankagandhi
ख़बर सुनें
प्रियंका ने लिखा, ‘उन लोगों के प्रति दयालु होना जो आपके लिए कठोर थे, यह जानना कि जीवन कितना उचित है, फिर चाहे कितना भी अनुचित क्यों न प्रतीत हो, लगातार चलते रहना फिर आकाश कितना ही काला हो या तूफान ही क्यों न आ रहा हो, मजबूत दिल रखना और इसे प्यार से भरना फिर भले ही कितने ही दुख क्यों न हों; ये मेरे पिता के जीवन के उपहार हैं।’
To be kind to those who are unkind to you; to know that life is fair, no matter how unfair you imagine it to be; to keep walking, no matter how dark the skies or fearsome the storm; .. 1/2 pic.twitter.com/pQpwFfTqIE
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 21, 2020
इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया था। राहुल ने ट्वीट किया, ‘एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता का पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरदर्शी नजरिए देशी से देश के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने जरूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।’