An Encounter Has Started At Kanemazar Nawakadal Area Of Srinagar – जम्मू-कश्मीरः कानेमजार नवाकदल इलाके में सुरक्षाबल और आंतकियों के बीच मुठेभड़




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Tue, 19 May 2020 03:29 AM IST

ख़बर सुनें

कश्मीर के कानेमजार नवाकदल इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठेभड़ की खबर है। समाचार एजेसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है। 

पाकिस्तानी सेना ने गुलपुर सेक्टर में  40 मिनट तक की भारी गोलाबारी
सोमवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए गुलपुर सेक्टर के खड़ी और करमाड़ाक्षेत्र में अग्रिम चौकियां तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 40 मिनट तक मोर्टार से भारी गोलाबारी की। सेना ने इसकी मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद गोलाबारी बंद हो गई। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब 7 बजे अचानक पाकिस्तानी सेना ने जिले के गुलपुर सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इफ्तार की तैयारी कर रहे लोगों ने तुरन्त सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली और गोलाबारी के बीच पानी पी कर इफ्तार किया और गोलाबारी बंद होने के बाद उन्हें भोजन करने का मौका मिला। इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी सेना ने कसबा,कीरनी और दिगवार में भारी गोलाबारी की थी।

कश्मीर के कानेमजार नवाकदल इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठेभड़ की खबर है। समाचार एजेसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है। 

पाकिस्तानी सेना ने गुलपुर सेक्टर में  40 मिनट तक की भारी गोलाबारी

सोमवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए गुलपुर सेक्टर के खड़ी और करमाड़ाक्षेत्र में अग्रिम चौकियां तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 40 मिनट तक मोर्टार से भारी गोलाबारी की। सेना ने इसकी मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद गोलाबारी बंद हो गई। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब 7 बजे अचानक पाकिस्तानी सेना ने जिले के गुलपुर सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इफ्तार की तैयारी कर रहे लोगों ने तुरन्त सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली और गोलाबारी के बीच पानी पी कर इफ्तार किया और गोलाबारी बंद होने के बाद उन्हें भोजन करने का मौका मिला। इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी सेना ने कसबा,कीरनी और दिगवार में भारी गोलाबारी की थी।






Source link

Leave a comment