न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 18 May 2020 11:58 PM IST
कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सेंट्रल दिल्ली में स्थित कृषि भवन का एक हिस्सा दो दिन के लिए सोमवार से सील कर दिया गया है। अधिकारियों को 21 मई तक घर से काम करने को कहा गया है। यहां मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय में एक अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे सील किया गया है।
दिशा-निर्देशों के मुताबिक पूरे परिसर को 19 व 20 मई को सैनिटाइज किया जाएगा। संक्रमित के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन में जाने की सलाह के साथ ही पांच दिन बाद टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। इन सभी लोगों को तभी कार्यालय आने की मंजूरी मिलेगी जब इनका टेस्ट निगेटिव आएगा, जबकि अन्य कर्मचारी 21 मई से गृहमंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत आएंगे।