न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 14 May 2020 05:45 PM IST
श्रमिक स्पेशल (फाइल फोटो)
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते फंसे हुए मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए इंडियन रेलवे की तरफ से देशभर में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं। रेलवे ने गुरुवार को कहा कि एक मई से अब तक 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। इस दौरान 10 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन 25 मई से देशभर में लागू की गई थी। इनमें से सबसे अधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई गईं हैं।
रेलवे ने बताया कि 14 मई 2020 तक देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है। 10 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। ये 800 ट्रेनें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में चलाए गईं हैं। रेलवे ने कहा है कि ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों की उचित जांच की जा रही है, रेलवे ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जा रहा है।