एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 14 May 2020 12:33 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। कई लोगों ने पीएम के इस एलान पर खुशी जताई तो कुछ के लिए ये विरोध का डमरू बन गया। विपक्ष के कई नेताओं इसकी तुलना 15 लाख रुपये वाले वादे से कर दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ को ‘मेक इन इंडिया’ की री-पैकेजिंग करार दे दिया जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें अपने अंदाज में जवाब दिया।
Lại học thêm được 1 điều hay từ bạn.
Mình thấy bài viết này rất thực tế và sát với nhu cầu.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy