ख़बर सुनें
कोरोना पूरे देश में काफी तेजी से पांव पसार रहा है। देखते-ही-देखते देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार के आकंड़े को पार कर गई है और 1,886 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। देश के तीन राज्यों बिहार और झारखंड और पश्चिम बंगाल को लेकर पहले भी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है जिसमें कहा गया है कि इन राज्यों की स्थिति आने वाले समय में महाराष्ट्र और गुजरात जैसी हो सकती है।
बिहार की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक हो गई है और अभी तक पांच लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इसी बीच बिहार से एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है। बिहार में 81 फीसदी ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें कोई लक्षण ही नहीं था।
बिहार के 80 फीसदी संक्रमितों में कोरोना का लक्षण नहीं