न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विशाखापट्टनम
Updated Fri, 08 May 2020 12:56 AM IST
ख़बर सुनें
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक रसायन फैक्टरी में देर रात एक बार फिर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। हालांकि मौके पर दमकल की दस गाड़ियां और एम्बुलेंस मौजूद है और साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम भी सतर्क है।
10 more fire tenders, including 2 foam tenders, are present at the spot. Ambulances are ready for any emergency: Visakhapatnam District Fire Officer Sandeep Anand #AndhraPradesh https://t.co/ZCZCTROlCY
— ANI (@ANI) May 7, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गैस का रिसाव उसी जगह से शुरू हुआ जहां से सुबह स्टाइरीन लीक हुआ था। हालांकि जिले के अग्निशमन अधिकारी संदीप आनंद के मुताबिक एनडीआरएफ के सहयोग से लगभग 50 फायर कर्मचारी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। हमने 2-3 किमी के दायरे में गाँवों को सुरक्षित ओर सावधानियों के लिए खाली करने का आदेश दिया है। साथ ही 2 फोम टेंडर सहित 10 और फायर टेंडर भी मौके पर मौजूद हैं। एम्बुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इससे पहले बृहस्पतिवार की सुबह विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई। आरआर वेंकटपुरम गांव में हुई इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं।