अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Updated Tue, 05 May 2020 08:09 PM IST
श्री अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए यात्री पंजीकरण को एक बार फिर 17 मई तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते तीसरी बार पंजीकरण तिथि को टाला गया है।
इससे पहले 15 अप्रैल, 4 मई तक यात्री पंजीकरण को स्थगित किया गया था। मौजूदा कोविड परिस्थितियों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर संशय भी बरकरार है। बोर्ड की ओर से 23 जून को यात्रा को शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड के चेयरमैन व उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद यात्री पंजीकरण की तिथि को स्थगित किया गया है। मौजूदा लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करना संभव नहीं है।
कोविड संकट के चलते यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ा है। अभी तक पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर तैयारियां शुरू नहीं हो पाई हैं।
गत दिनों बोर्ड की बैठक में पहले यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया था, लेकिन एक घंटे के भीतर ही बोर्ड ने अपने फैसले को वापस लेते हुए भविष्य की परिस्थितियों की समीक्षा के बाद यात्रा पर फैसला लेने का निर्णय लिया था।
श्री अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए यात्री पंजीकरण को एक बार फिर 17 मई तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते तीसरी बार पंजीकरण तिथि को टाला गया है।
इससे पहले 15 अप्रैल, 4 मई तक यात्री पंजीकरण को स्थगित किया गया था। मौजूदा कोविड परिस्थितियों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर संशय भी बरकरार है। बोर्ड की ओर से 23 जून को यात्रा को शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड के चेयरमैन व उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद यात्री पंजीकरण की तिथि को स्थगित किया गया है। मौजूदा लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करना संभव नहीं है।
कोविड संकट के चलते यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ा है। अभी तक पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर तैयारियां शुरू नहीं हो पाई हैं।
गत दिनों बोर्ड की बैठक में पहले यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया था, लेकिन एक घंटे के भीतर ही बोर्ड ने अपने फैसले को वापस लेते हुए भविष्य की परिस्थितियों की समीक्षा के बाद यात्रा पर फैसला लेने का निर्णय लिया था।
Source link
Cảm ơn vì đã tổng hợp kỹ lưỡng thế này.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo , nội dung xấu độc , khuyến cáo không nên truy cập
Nội dung toàn xúi bậy, cổ súy cho mấy cái trò phạm pháp.