Satyajit Ray Birthday Special He Never Did Work With Amitabh Bachchan Because He Was Expensive Actor – Satyajit Ray Birthday: सत्यजीत रे की फिल्मों में काम करने की अमिताभ बच्चन की थी दिली इच्छा, इस वजह से कभी ना पूरा हो सका सपना




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 02 May 2020 03:58 PM IST

भारतीय सिनेमा को नया रंग और पहचान देने वाले दिग्गज निर्देशक सत्यजीत रे ने दुनियाभर में ख्याति बटोरी। सत्यजीत रे भारतीय सिनेमा के एकमात्र ऐसे पुरोधा हैं, जिन्होंने पद्मश्री से पद्म विभूषण तक और ऑस्कर अवार्ड से लेकर दादासाहेब फाल्के पुरस्कार समेत 32 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल किए। सत्यजीत रे ने कई शानदार कलाकारों के साथ बेहतरीन फिल्में बनाईं। दो मई को उनका जन्मदिन होता है। ऐसे में हम आपको सत्यजीत रे और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं।




Source link

Leave a comment