रोहिताश सिंह परमार, मुंबई, Updated Fri, 01 May 2020 11:38 AM IST
अयोध्या में 1 मई 1988 को जन्मी अनुष्का शर्मा की किस्मत पर उनको खुद तो नाज होगा ही, लोग भी उन्हें देखकर यही कहते हैं, सितारे हों तो अनुष्का जैसे। सिनेमा के सारे चमकते सितारों के साथ वह परदे पर ना जाने कितनी दुनिया बसा चुकी हैं। और, जब घर बसाने की बारी आई तो अनुष्का ने चुना क्रिकेट के मैदान का सबसे चमकता सितारा। भाई करुणेश के साथ वह क्लीन सेट नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं। बताते हैं आपको बेहतरीन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बेहतरीन किरदारों के बारे में।