एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 29 Apr 2020 06:54 PM IST
दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अपनी अंतिम सांस ली। मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया। लॉकडाउन की वजह से लोगों का इकट्ठा होना मना है ऐसे में अंतिम यात्रा के वक्त परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे।
Từ bài viết này mình tìm ra hướng giải quyết.