Irrfan Khan Death Special By Amar Ujala – इरफान खान: बोलती आंखों ने ले ली विदा




ख़बर सुनें

मशहूर अभिनेता इरफान पिछले दो-ढाई सालों से उम्मीदों और हौसले के संचित कोष से अपने लिए थोड़ा-थोड़ा खर्च कर रहे थे। उनके पूरे व्यक्तित्व में जितनी असाधारण सादगी थी, उनकी आंखों और मुस्कराहट में उतना ही असाधारण सम्मोहन था। नका बोलना बहुत सहज था। वह अपने होने को ही किरदार में असाधारण बना दिया करते थे। उनको पतंगबाजी का बहुत शौक था। वह कहते थे, पतंगबाजी में मुझको पेच लड़ाने में मजा आता है। लेकिन बीमारी से जंग में पेच बढ़ते चले गए और बुधवार सुबह उनके जीवन की डोर टूट गई। अब उनकी यादें बची हैं।

इरफान को छोटी उम्र में ही जीनियस फिल्मकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। यह कल्पना ही की जा सकती है कि 21-22 साल की उम्र में उनको मीरा नायर और गोविंद निहलानी की फिल्मों मेंे काम करने का मौका मिला था। सलाम बॉम्बे, जजीरे और दृष्टि वे फिल्मेंं थीं जिनमें उन्हें अपने से बड़े और अनुभवी कलाकारों के सान्निध्य में काम करने का मौका मिला। विदेशी मूल के भारतीय निर्माता आसिफ कपाडि़या की फिल्म द वाॅरियर उनके लिए एक अच्छा मौका बनकर आयी जिससे वह बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में विख्यात हो गए। 

जयपुर में नाटक करते हुए, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में प्रशिक्षित होकर मुंबई आना दरअसल अर्थपूर्ण सिनेमा के समकालीन परिदृश्य में एक प्रबल संभावना की भागीदारी थी, जहां वह पहले से ओमपुरी, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे अभिनेताओं को जमा हुआ देख रहे थे। 2003 में विशाल भारद्वाज की फिल्मों ‘मकबूल’ में इरफान को इन तीनों कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। इस बीच उनकी ‘काली सलवार’, ‘गुनाह’, ‘कसूर’ आदि फिल्में आईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहीं।  निर्देशक एवं अभिनेता तिग्मांशु धूलिया ने 2003 में ‘हासिल’ फिल्म बनायी, जिसने इस अभिनेता की क्षमताओं का कैनवास बड़ा कर दिया।

 

विवादों और स्पर्धा में कभी नहीं पड़े
इरफान व्यावसायिक सिनेमा की किसी स्पर्धा में नहीं रहे। किसी विवाद का हिस्सा नहीं बने। वह निर्देशकों के प्रिय अभिनेता रहे। व्यावसायिक सिनेमा के बड़े सितारों के साथ काम करते हुए भी वह अपनी क्षमताओं और रेंज को लेकर आश्वस्त रहे। यही कारण है कि अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल के साथ काम करके भी वह प्रबल उपस्थिति रेखांकित करने में सफल रहे हैं। ‘द क्लाउड डोर’, ‘प्रथा’, ‘चरस’, ‘लाइफ इन मेट्रो’, ‘द नेमसेक’, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’, ‘बिल्लू’, ‘ये साली जिन्दगी’, ‘सात खून माफ’ जैसी फिल्मों में खुद को साबित किया। ‘पान सिंह तोमर की बड़ी सफलता के बाद भी जमीन से जुड़े कलाकार बने रहे। फिर ‘साहेब बीवी और गैंगस्टार रिटर्न’, ‘डी डे’, ‘जज्बा’ लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्में कीं। इरफान ‘द लंचबॉक्स’, ‘हैदर’, ‘पीकू’, ‘मदारी’, ‘हिन्दी  मीडियम’, ‘करीब करीब सिंगल’ और बीते माह की ‘अंग्रेजी मीडियम’ से िदलोदिमाग पर छा गए। उन्होंने छोटे पर्दे पर कई यादगार कार्यक्रम किए।

बीमारी से वाॅरियर की तरह लड़ की वापसी 
दो साल से अधिक समय वह बीमार रहे। दो साल दूर रहकर फिर सीधे अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से ही मिले लेकिन लॉकडाउन से फिल्म दो सप्ताह सिनेमाघर में रह पाई व सिनेमाघर बंद हो गए।  

मां को बहुत खुशी देने की थी चाहत 
‘हर घर कुछ कहता है’ कार्यक्रम में एक जगह मां पर वह कहते हैं, मैं उनको बहुत खुशी देना चाहता हूं, लेकिन उनसे ज्यादा पटी नहीं। कुछ न कुछ ऐसा हो जाता था कि वह नाराज हो जातीं। जबकि नानी से मेरा बहुत लगाव रहा, मैं उनके साथ बहुत रहा,वह मुझे प्यार भी करती रहीं।
चार दिन पहले मां, इरफान से पहले चली गईं। और अब इरफान का जाना ! इस कठिन मौके पर याद आती है फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ में मन्ना डे का गाया हुआ एक गीत अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा, कौन कहे इस ओर, तू फिर आये न आये……..नमन।

शकल सूरत की वजह से हिंदी सिनेमा में दुत्कारे गए थे इरफान, उन्हीं को मिला सिडक्शन एक्टर का अवार्ड

मशहूर अभिनेता इरफान पिछले दो-ढाई सालों से उम्मीदों और हौसले के संचित कोष से अपने लिए थोड़ा-थोड़ा खर्च कर रहे थे। उनके पूरे व्यक्तित्व में जितनी असाधारण सादगी थी, उनकी आंखों और मुस्कराहट में उतना ही असाधारण सम्मोहन था। नका बोलना बहुत सहज था। वह अपने होने को ही किरदार में असाधारण बना दिया करते थे। उनको पतंगबाजी का बहुत शौक था। वह कहते थे, पतंगबाजी में मुझको पेच लड़ाने में मजा आता है। लेकिन बीमारी से जंग में पेच बढ़ते चले गए और बुधवार सुबह उनके जीवन की डोर टूट गई। अब उनकी यादें बची हैं।

इरफान को छोटी उम्र में ही जीनियस फिल्मकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। यह कल्पना ही की जा सकती है कि 21-22 साल की उम्र में उनको मीरा नायर और गोविंद निहलानी की फिल्मों मेंे काम करने का मौका मिला था। सलाम बॉम्बे, जजीरे और दृष्टि वे फिल्मेंं थीं जिनमें उन्हें अपने से बड़े और अनुभवी कलाकारों के सान्निध्य में काम करने का मौका मिला। विदेशी मूल के भारतीय निर्माता आसिफ कपाडि़या की फिल्म द वाॅरियर उनके लिए एक अच्छा मौका बनकर आयी जिससे वह बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में विख्यात हो गए। 
जयपुर में नाटक करते हुए, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में प्रशिक्षित होकर मुंबई आना दरअसल अर्थपूर्ण सिनेमा के समकालीन परिदृश्य में एक प्रबल संभावना की भागीदारी थी, जहां वह पहले से ओमपुरी, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे अभिनेताओं को जमा हुआ देख रहे थे। 2003 में विशाल भारद्वाज की फिल्मों ‘मकबूल’ में इरफान को इन तीनों कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। इस बीच उनकी ‘काली सलवार’, ‘गुनाह’, ‘कसूर’ आदि फिल्में आईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहीं।  निर्देशक एवं अभिनेता तिग्मांशु धूलिया ने 2003 में ‘हासिल’ फिल्म बनायी, जिसने इस अभिनेता की क्षमताओं का कैनवास बड़ा कर दिया।

 




Source link

Leave a comment