अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Tue, 28 Apr 2020 10:50 PM IST
दिल्ली में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2256 सैंपल की जांच में से 206 संक्रमित मिले हैं। अभी दिल्ली में 2182 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा, 3295 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। दिल्ली में अब तक 43,370 सैंपल लिए जा चुके हैं। राजधानी के बड़े अस्पतालों में 693 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 65 की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके अलावा, कोविड केयर सेंटर में 788 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 121 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में अब तक 101 कंटेनमेंट जोन में 6972 सैंपल लिए जा चुके हैं। 4.29 लाख की आबादी इन इलाकों में रह रही है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या सौ
संक्रमण मिलने के बाद शाहीन बाग के डी ब्लॉक को भी दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या सौ पहुंच गई है।
50 स्वास्थ्यकर्मी और संक्रमित, दो अस्पताल सील
मंगलवार को भी सफदरजंग, बाबू जगजीवन राम, डीडीयू और आंबेडकर अस्पताल में 50 स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 400 से अधिक क्वारंटीन किए गए हैं। बाबू जगजीवन और आंबेडकर अस्पताल को सील कर दिया गया है।
इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर की दुकानें खुलीं
नई दिल्ली। हालात की समीक्षा के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी के इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर को मंगलवार से काम करने की अनुमति दी थी। इस आदेश का कॉलोनियों में मिलाजुला असर दिखा। विभिन्न इलाकों में दुकानें खुली दिखीं। हालांकि, इनकी संख्या पहले के मुकाबले कम थीं।