Corona Health Bulletin: Live And Updates On Covid 19 Health Ministry Pc Luv Agrawal Icmr – कोरोना बुलेटिन: 24 घंटे में 684 मरीज स्वस्थ हुए, रिकवरी रेट 23.3 फीसदी




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 28 Apr 2020 04:45 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में आज कोरोना वायरस को लेकर नए आंकड़े जारी किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं। इस मामले में रिकवरी रेट 23.3 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा 

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं। 
  • देश में संक्रमितों की संख्या 29,435 पहुंची।
  • 24 घंटे में 684 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 
  • हमारा रिकवरी रेट 23.3 फीसदी है। 
  • प्लाज्मा थेरेपी एक सत्यापित थेरेपी नहीं है। यह अभी भी प्रयोग के दौर में है, इस वक्त आईसीएमआर इस पर रिसर्च कर रहा है।
  • जबतक ये सत्यापित नहीं हो जाता, तबतक किसी को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यह मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है और गैर कानूनी भी है।

गृह मंत्रालय ने कहा 

  • सूरत गई आईएमसीटी ने पाया कि प्रशासन ने बड़े पैमाने पर कोविड-19 जांच कराई है जिससे मरीजों का शुरुआत में ही पता चल सके। 
  • आईएमसीटी ने टेक्सटाइल व डायमंड उद्योग सहित कईयो से बात की है जो बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराते हैं।
  • अधिकतर कर्मचारियों को पिछले महीने का वेतन मिला है। 
  • केंद्रीय टीम ने सूरत प्रशासन से भविष्य की कार्य योजना तैयार करने को कहा है। 
     




Source link

Leave a comment