Vidya Balan Starrer Hum Paanch Actress Shoma Anand Keen On A Sequel To Ekta Kapoor Tv Show – ‘हम पांच’ के 25 साल पूरे होने पर छलका शोमा आनंद के दिल का दर्द, बोलीं- ‘इसके सीक्वल…’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 27 Apr 2020 12:15 PM IST

90 के दशक के सबसे मशहूर टीवी शोज में एक ‘हम पांच’ फिर एक बार लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो पहली बार 25 साल पहले प्रकाशित हुआ था। यह एकता कपूर के शुरुआती शोज में से एक है। इस शो ने निर्माता निर्देशक से लेकर कलाकारों को भी खूब शोहरत प्रदान की। शो में पांच बेटियों की कहानी दिखाई गई है। प्रत्येक बेटी का एक दिलचस्प किरदार होता है। इस शो में शोमा आनंद ने इन बेटियों की मां और थोड़ी कंफ्यूज महिला का किरदार अदा किया है। 




Source link

Leave a comment