Suryavamsam Actress Soundarya Death At The Age 31 In Aircraft Crash Know On Her Marriage Anniversary – हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी ‘हीरा ठाकुर की पत्नी’ की मौत, भाजपा के लिए करने जा रही थीं चुनाव प्रचार




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 27 Apr 2020 03:19 AM IST

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर(अमिताभ बच्चन की ) की पत्नी का किरदार निभाने वाले अभिनेत्री सौंदर्या की मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया था। टेलीविजन पर इस फिल्म का इतनी बार प्रसारण हो चुका है कि अब लोगों को फिल्म के डायलॉग भी रट गए हैं। सौंदर्या ने इस फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में कदम रखा था लेकिन इसके बाद वो किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं। महज 31 साल की उम्र में सौंदर्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 27 अप्रैल साल 2003 को सौंदर्या सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से शादी की थी।




Source link

Leave a comment