एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 26 Apr 2020 09:36 AM IST
‘रामायण’ में सीता के किरदार ने दीपिका चिखलिया को रातोंरात मशहूर कर दिया था। इस सीरियल में अरुण गोविल के अलावा सुनील लहरी भी थे। राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था जबकि लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने। ‘रामायण’ के दोबारा प्रसारण के दौरान दीपिका चिखलिया ने सुनील लहरी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है।