एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 26 Apr 2020 05:39 AM IST
साल 1993 में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘डर’ बॉक्स ऑफस पर सुपरहिट रही। खासकर इस फिल्म ने शाहरुख के करियर को बहुत उछाल दिया। लेकिन इस फिल्म की वजह से सनी और शाहरुख के बीच मनमुटाव भी पैदा हो गया। इसके बाद फिर कभी दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की।