ख़बर सुनें
शनिवार को ही चीन ने किम जोंग उन की सेहत को लेकर सलाह देने के लिए अपनी एक टीम को भेजा। जिसमें मेडिकल विशेषज्ञ भी शामिल हैं। चीन ने यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया जब तानाशाह की सेहत को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
हालांकि रॉयटर्स का कहना है कि वह यह नहीं बता सकता है कि चीन के अधिकारियों की इस यात्रा का क्या उद्देश्य है। लेकिन देर रात हांगकांग में चीन समर्थित एक न्यूज चैनल द्वारा किम जोंग के मरने की खबर को चलाया गया। इससे पहले दक्षिण कोरिया के सरकारी अधिकारियों और एक चीनी अधिकारी के साथ संपर्क विभाग ने उन रिपोर्टों को चुनौती दी थी जिसमें कहा गया था कि किम सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं।
दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरिया में किसी भी असामान्य गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी किम जोंग के खराब सेहत के दावों को झूठा बताया था।