Ramanand Sagar Shri Krishna Know These Actors Where Nowdays – 27 साल बाद ‘श्रीकृष्णा’ के ये कलाकार दिखने लगे ऐसे, जानें अब कर रहे क्या काम




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 25 Apr 2020 03:26 PM IST

‘रामायण’ के बाद रामानंद सागर का एक और सीरियल ‘श्रीकृष्णा’ का जल्द ही प्रसारण होने वाला है। ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के दिखाए जाने के बाद से ही फैंस ‘श्रीकृष्णा’ को भी दोबारा दिखाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब दूरदर्शन जल्द ही इसका प्रसारण शुरू करने वाला है। एक ट्वीट कर चैनल ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि सीरियल कब से शुरू होगा ये अभी नहीं बताया गया है। ‘श्रीकृष्णा’ पहली बार साल 1993 से 1996 के बीच दिखाया गया था। इतने सालों बाद चलिए आपको बताते हैं कि ‘श्रीकृष्णा’ के कलाकार आजकल कहां हैं और कैसे दिखते हैं। 




Source link

Leave a comment