एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 25 Apr 2020 03:42 AM IST
संजय दत्त की बेटी त्रिशाल दत्त अपनी तस्वीरों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिन पहले ही त्रिशाला ने अपनी मां ऋचा शर्मा के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी। संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था। त्रिशला का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया। वो उन्हीं के साथ अमेरिका में रहती हैं। त्रिशला का अपने पिता के साथ बहुत करीबी रिश्ता है। हाल ही में जब एक शख्स ने संजय दत्त के पालन-पोषण को लेकर सवाल उठाए तो त्रिशाला ने उसे करारा जवाब दिया।
Cảm ơn vì bài viết quá chất lượng.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy