Surendra Pal Talk About His Dronacharya Role In Doordarshan Mahabharat – ऐसे मिला था सुरेंद्र पाल को ‘महाभारत’ में द्रोड़ाचार्य का रोल, शुरुआत में इस वजह से कर दिया था मना




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 24 Apr 2020 11:00 PM IST

लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन चैनल पर इन दिनों 90 के दशक कई सीरियल्स को फिर से प्रसारित किया गया है। इनमें से एक महाभारत भी हैं। महाभारत को करीब 32 साल बाद फिर से टीवी पर प्रसारित होने पर कई दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। यही वजह है जो यह सीरियल टीआरपी के कई रिकॉर्ड भी तोड़ी रहा है। महाभारत में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था। सभी कलाकारों के किरदारों ने कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी। 




Source link

Leave a comment